Pages

Saturday, February 1, 2025

लंबित आवेदनों का शीघ्र किया जाए निस्तारण : डीएम

बैक प्रतिनिधियों की बैठक में जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

बांदा, के एस दुबे । डीएम जे. रीभा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैंक प्रतिनिधियों की बैठक का आयोजन हुआ। डीएम ने बैंक के शाखा प्रबन्धकों व प्रतिनिधियों को निर्देशित किया कि विभिन्न सरकारी योजनाओं व एनआरएलएम समूहों के बैंको से क्रेडिट लिंकेज किये जाने के लंबित आवेदनों को शीघ्र निस्तारित करें। उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिये कि जिन बैंकों का सीडी रेसियो कम है, उसको बढाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के खातों को प्राथमिकता पर खोले जाने तथा समूहों को सीसीएल के आवेदनों का तेजी से निस्तारण किये जाने के निर्देश सम्बन्धित बैंक शाखा के प्रबन्धकों को दिये। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा

बैंक प्रबंधकों व प्रतिनिधियों को संबोधित करतीं डीएम जे. रीभा

स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत बैंको में लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए एक्सिस बैंक, इंडियन बैंक के प्रबन्धकों को शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये। ओडीओपी योजना व एग्री जंक्शन स्कीम के तहत किसानों को पांच लाख रूपये तक के ऋण दिये जाने के लिए निर्देश दिये। उन्होंने पीएमएफएमई योजना के अन्तर्गत लम्बित आवेदनों का एक सप्ताह में निस्तारण करने के निर्देश बैंक प्रतिनिधियों को दिये। उन्होंने बैंक प्रतिनिधियों को
मौजूद अधिकारीगण

सीएसआर फण्ड से शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए बच्चों के हितों में कार्य किये जाने तथा आंगनबाडी केन्द्रों को और अधिक विकसित करने के लिए सहयोग प्रदान किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में एडीएम राजेश कुमार, लीड बैंक मैनेजर, मुख्य कोषाधिकारी सहित उप निदेशक कृषि, जीएम डीआईसी व सम्बन्धित योजनाओं के अधिकारीगण तथा बैंकर्स उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment