Pages

Friday, February 28, 2025

बार एसोसिएशन चुनाव में गिरीश कुमार मिश्रा अध्यक्ष व अनुज कुमार बाजपेई महामंत्री निर्वाचित

देवेश प्रताप सिंह राठौर

उत्तर प्रदेश उन्नाव बार एसोसिएशन चुनाव में अध्यक्ष पद पर तीसरी बार गिरीश कुमार मिश्रा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी नरेंद्र अवस्थी को हराकर 563 वोटो की बढ़त से जीत हासिल की महामंत्री पद पर अनुज कुमार बाजपेई ने अपने प्रतिद्वंदी सिद्धांत अवस्थी को 182 मतों से हराकर जीत हासिल की । सरल एवं सौम्य स्वभाव के अधिवक्ता गिरीश कुमार मिश्रा अधिवक्ताओं में अत्यधिक लोकप्रिय रहे हैं । गिरीश पहले भी दो बार बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके हैं। गिरीश कुमार मिश्रा को 815 मत मिले जबकि नरेंद्र अवस्थी को मात्र 252 मतों में ही संतोष करना पड़ा। गिरीश कुमार मिश्रा 563 मतों के बड़े अंतर से जीत कर ऐतिहासिक जीत हासिल की। तीसरे नंबर पर रहे राम किशन पाल को189 मत मिले, महेंद्र बहादुर सिंह 71 मत पाकर चौथे नंबर पर है पांचवें नंबर पर सुशील कुमार शुक्ला को  64 मत हासिल हुए जबकि रामकुमार दिनकर को मात्र 16 मत मिले । महामंत्री पद पर  विजय


हुए अनुज कुमार बाजपेई को 475 मत मिले, दूसरे स्थान पर रहे आनंद कुमार सिंह बूटा को 293 मत, तीसरे नंबर पर रहे सिद्धांत अवस्थी को 286 मत, राहुल सिंह यादव को 210 मत, गुलाब सिंह द्वितीय को 104 मतों में ही संतोष करना पड़ा । कोषाध्यक्ष पद पर 428 मत पाकर अशोक कुमार यादव ने जीत हासिल की जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी प्रदीप कुमार शुक्ला को 350 मत मिले वरिष्ठ उपाध्यक्षधर्मेंद्र सिंह यादव 534 मत पाकर विजई रहे वहीं पंकज कुमार श्रीवास्तव को 422 मात प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर उमेश कुमार यादव ने 311 मत हासिल किया और विजय विजई घोषित हुए जबकि ज्ञान शंकर मिश्र को 233 मिले और वह दूसरे स्थान पर रहे ।कनिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण  गोपाल शुक्ला 352 मत पाकर विजय घोषित हुए, आकाश कश्यप को 328 मिले वह दूसरे स्थान पर है। संयुक्त मंत्री पुस्तकालय पद पर सूर्य प्रकाश मिश्रा 621 मत पाकर विजय हुए नंदकुमार राज को 465 मत हासिल हुए वह दूसरे नंबर पर है। संयुक्त मंत्री प्रशासन सूरज बाजपेई 395 मत हासिल कर विजई रहे, जबकि संतोष कुमार यादव 377 मतपाकर दूसरे स्थान पर रहे ।संयुक्त मंत्री प्रकाशन अजय कुमार चौबे 633 मत हासिल कर आलोक कुमार वर्मा 463 से विजई घोषित हुए आलोक कुमार वर्मा दूसरे स्थान पर है। वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य संजय कुमार बाजपेई, शैलेश कुमार शर्मा, सतीश कुमार सिंह भदोरिया, रविंद्र प्रताप रावत, कार्तिकेय सिंह और महेश निषाद निर्वाचित हुए ।कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य कुसमा देवी मिश्रा, निर्मल कुमार शुक्ला, अजीत प्रताप सिंह, आकाश विश्वास ,विनय यादव और आकाश निर्वाचित हुए।

No comments:

Post a Comment