Pages

Saturday, February 8, 2025

अन्ना जानवरों से फसल बचाने को खेतों में अजूबा बना रहे किसान

फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा तहसील क्षेत्र के विजयीपुर विकास खंड के कई ग्राम पंचायतों में अन्ना जानवरों की समस्या से अन्नदाता किसान सर्द रातों में सारी सारी रात जाग कर फसल की रखवाली कर रहे हैं। किसान अपने खेतों में अद्भुत कलाकारियों प्रदर्शन कर जानवरों को डराने के लिए अनेक प्रकार के उपाय अजूबा घुड़सवरों का पुतला आदि बना रहे हैं। जिससे किसानों को किसी तरह से समस्या से कुछ राहत मिले। विजयीपुर विकास खंड के रायपुर भसरौल, रामपुर, महावतपुर असहट, महेशपुर मठेठा आदि पंचायतों में गौशाला की व्यवस्था न होने से अन्ना मवेशी किसानों की फसले बर्बाद कर रहे हैं। आलम यह है कि दिन-रात खेत पर किसान अपनी फसल बचाने को लेकर

किसान द्वारा खेत में बनाया गया अजूबा।

पहल कर रहे हैं। जरा सी चूक पर अन्ना मवेशियों का झुंड आकर किसान की गेहूं अरहर इत्यादि की फैसले नष्ट कर दे रहे हैं। सर्द रातों में भी किसान खेतों पर झुग्गी झोपड़ी बनाकर अन्ना जानवरों से अपनी फसल बचाने को मजबूर है। भले ही सरकार द्वारा हर ग्राम पंचायत में गौशालाओं का निर्माण कराने की बात कही हो गई हो लेकिन धरातल पर यमुना कटरी पिछड़े क्षेत्रों में आज भी अन्ना जानवरों का आतंक छाया है। मामले के बाबत विकास खंड अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कई बार अन्ना जानवरों को गौशाला पहुंचाया गया है। ग्रामीण अन्ना जानवरों को बांधकर पुनः छोड़ देते हैं जिससे समस्या उत्पन्न हो रही है। कुछ गौशालाएं निर्माणाधीन है जल्दी इन सब की व्यवस्था की जाएगी।


No comments:

Post a Comment