Pages

Sunday, February 2, 2025

केशव मधुवन सेवा समिति ने हनुमान जी का किया प्राण प्रतिष्ठा

 कानपुर, प्रदीप शर्मा -  केशव मधुवन सेवा समिति के प्रयास एवं भगवान हनुमान जी की प्रेरणा के परिणामस्वरूप आज प्राण प्रतिष्ठा के पूर आज वेदी पूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्त जन एकत्र हुए। बड़े विधि विधान से वेदी पूजन जलाधिवास, अन्नाधिवास के साथ ही भगवान की शोभायात्रा निकाली गई। आरती पूजन के के बाद भगवान को


शयन करा कर आज के कार्यक्रम की समाप्ति हुई। वेदी पूजन में प्रमुखरूप से राजेन्द्र अवस्थी,जयराम दुबे, डी के निगम, वी के दीक्षित, श्याम बिहारी शर्मा, सी एस मिश्रा, रेनू अवस्थी, राजेश्वरी दुबे, उषा दीक्षित, पी के त्रिपाठी, आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment