Pages

Monday, February 3, 2025

बसन्त पंचमी पर सरस्वती पूजा व विद्यारंभ संस्कार का हुआ आयोजन

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । नगर के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर सरस्वती पूजन एवं नवीन का विद्यारम्भ संस्कार आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में राजेश सोनी एवं उनकी पत्नी प्रिया सोनी मुख्य यजमान की भूमिका में रहे। उन्होंने सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा एवं अर्चना की। साथ ही विद्यालय के सह प्रबंधक अतुल अग्रवाल एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी राम अभिलाष ने भी पूजा अर्चना की। विद्यालय में 72 नवीन छात्रों का विद्यारंभ संस्कार आयोजित हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह ने भैया बहनों के विद्यारंभ संस्कार पर चर्चा करते हुए कहा कि आज से विद्या का बीजारोपण हुआ यही बच्चों में भविष्य में ज्ञान के विशाल वृक्ष के रूप में समाज को अपनी छाया व फल द्वारा सुख, शांति व समृद्धि को बढ़ाने में सहायक होंगे। अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति द्वारा सभी का मन मोह लिया सभी रोमांचित हो उठे। 

सरस्वती पूजा व विद्यारंभ संस्कार में भाग लेते विद्यार्थी।

समाजसेवी स्वगीर्य बसंत लाल भुरारिया की स्मृति में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में श्रेष्ठतम स्थान पाने वाले भैया बहनों को उनकी बहू सुनीता माहेश्वरी ने पुरस्कृत किया। हाईस्कूल परीक्षा में श्रेष्ठ स्थान पाने वाले भैया बहनों में अक्षिता मिश्रा, सचना सिंह, निशा सिंह, अभिनव तिवारी, विनायक गुप्ता, गोपी कृष्ण व इंटरमीडिएट परीक्षा में भैया अमन सिंह, अनुज सिंह यादव, आराध्या ओम, आरती, शुभम सिंह, सुमित अग्निहोत्री, उदय प्रताप सिंह, विपिन, विवेक कुमार, यश कुमार, यश शुक्ला, यशराज गुप्ता, आंचल सिंह, अंजलि त्रिपाठी, कल्पना सिंह, भूमि सिंह, महिमा सिंह, अमृता सिंह को सम्मानित किया गया। मेधा अलंकरण कार्यक्रम वरिष्ठ प्रवक्ता अनिल प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा संपन्न हुआ। कार्यक्रम के संयोजक आचार्य अनिल  श्रीवास्तव, रामनाथ उपाध्याय एवं कामता प्रसाद रहे। समस्त कार्यक्रम विद्यालय के प्रबंधक सुरेश चंद्र गुप्त, वरिष्ठ सदस्य जमुना प्रसाद गुप्त व अभिभावक मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment