Pages

Monday, February 17, 2025

निपुण भारत मिशन को लेकर किया प्रेरित

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में संकुल शिक्षकों की तृतीय त्रैमासिक बैठक आयोजित हुई। बैठक में चार ब्लाकों के शिक्षक संकुलों ने प्रतिभाग किया। बैठक में शिक्षक संकुलों को निपुण भारत मिशन के मूलभूत उद्देश्यों की पूर्ति हेतु प्रेरित किया गया। बैठक का संचालन करते हुए सेवारत प्रशिक्षण प्रभारी विनय

बैठक में भाग लेते शिक्षा विभाग के लोग।

कुमार मिश्र ने सभी को अपने कर्तव्यों के निर्वहन के प्रति उत्प्रेरित किया गया। बैठक में एसआरजी राधेश्याम दीक्षित, जयचंद्र पाण्डेय, राजेश त्रिपाठी, एआरपी आशीष त्रिपाठी, शीरज दीक्षित, हनुमंत प्रताप सिंह ने बैठक के एजेंडा बिंदुओं पर विस्तार से परिचर्चा की। बैठक का समापन करते हुए वरिष्ठ प्रवक्ता आरती गुप्ता ने विद्यालय को निपुण विद्यालय बनाने एवं न्याय पंचायत स्तर की बैठकों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से कराने का निर्देश प्रदान किया।


No comments:

Post a Comment