Pages

Friday, February 21, 2025

वर्तमान में घोर अशांति से ग्रस्त है दुनिया : आचार्य

श्री शीतलाधाम में आयाजित हो रही श्रीमद् भागवत कथा

तिन्दवारी, के एस दुबे । ग्राम मूंगुस स्थित श्रीशीतलाधाम के सप्तम वार्षिकोत्सव में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस पर भागवतरत्न आचार्य अभिषेक शुक्ल ने कहा कि आज समस्त संसार भौतिकवादी सुख.सुविधाओं की उपलब्धि होने के बाद भी घोर अशांति से ग्रस्त हैएसंसार का प्रायः प्रत्येक देश अनाचारएअत्याचारएमानसिक तनावोंएहिंसा जैसी कुप्रवृत्तियों की चपेट में आकर पीड़ित हो रहा हैएयदि इन सबके मूल कारण को खोजें तो पता चलेगा कि जब.जब मनुष्य ने धर्म शास्त्रों में वर्णित कल्याणकारी नीतियों को त्यागकर स्वेच्छाचारिता से जीवनयापन

कथा श्रवण करने के लिए मौजूद श्रद्धालु।

प्रारम्भ किया है तब.तब देश तथा समाज का पतन हुआ हैएनैतिकमूल्यों की स्थापना धर्मशास्त्रों के सदाचार सूत्रों का पालन करने से ही सम्भव हैए अतः सर्वप्रथम हमें सदाचार के महत्व को स्वीकार करते हुए प्रत्येक व्यक्ति को सदाचारी बनने की ओर प्रवृत्त करने का प्रयास करना होगाएध्रुव चरित्रएभूगोलएखगोलएग्रह स्थिति आदि का वर्णन स्वास्तर सुनायाएइस अवसर पर आयोजक श्री प्रकाशचंद्र अवस्थीएकमलस्वरूप अवस्थीएप्रेमस्वरूप अवस्थीएपीयूषएजगदीश त्रिवेदीएप्रमोद अवस्थीएहिम्मत सिंह आदि उपस्थित रहे।


 

No comments:

Post a Comment