Pages

Wednesday, February 12, 2025

ट्रैवलर बस-डंपर की भिड़ंत में चार श्रद्धालुओं की मौत

डेढ़ दर्जन घायल, तीन गंभीर

दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जाते समय हुआ हादसा

फतेहपुर, मो. शमशाद । फतेहपुर जिले के नेशनल हाइवे-2 पर दुर्घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं है। बुधवार की सुबह भोर पहर कल्यानपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर बक्सर गांव मोड़ पर श्रद्धालुओ से भरी टूरिस्ट बस और डम्पर की भिड़ंत हो गई। बस में 21 श्रद्धालु सवार थे जिसमें तीन की मौके पर मौत हो गई। जबकि 11 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाकर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार नई दिल्ली उत्तम नगर से एक ट्रैवलर बस 21 श्रद्धालुओं को लेकर सुबह लगभग पांच बजे प्रयागराज जनपद महाकुंभ स्नान कराने जा रही थी। जब बस फतेहपुर जनपद के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 2 नूरपुर बक्सर गाँव की मोड पर पहुंची तभी बस और डम्पर की ज़ोरदार भिड़ंत हो गई। जिससे बस में सवार तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 11 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए गोपालगंज सीएचसी

दुर्घटना में क्षतिग्रस्त ट्रैवलर बस।

पहुंचा कर मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीएचसी में डॉक्टर ने विवेक व प्रेमकांत झा और विगम्बर झा को मृत घोषित करते हुए गंभीर रूप से घायल जयनाथ झा की 45 वर्षीय पत्नी नीरा देवी, सतीश मिश्रा की 48 वर्षीय पत्नी रीता देवी, बेनी झा के 50 वर्षीय पुत्र जयनाथ झा विमल झा के 30 वर्षीय पुत्र अनुराग झा, विमल झा और उनकी पत्नी सलोनी झा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जाँच के उपरांत विमल झा को मृत घोषित करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्च्युरी हाउस में रखवा कर गंभीर रूप से घायल नीरा देवी, रीता देवी और जयनाथ झा को प्राथमिक उपचार के बाद सरकारी एंबुलेंस से कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए भेज कर अनुराग झा, सलोनी झा को भर्ती कर उनका इलाज कर रहे है।

सीएमएस को निर्देशित करते डीएम रविन्द्र सिंह।

डीएम ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से की वार्ता

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सर मोड़ के पास हुए हादसे में घायलों को जिला अस्पताल में जाकर देखा एवं उनके परिजनों से बातचीत की। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि घायलों का समुचित इलाज अपनी देखरेख में कराएं व कानपुर के चिकित्सकों से भी संपर्क बनाए रखे एवं एसडीएम सदर प्रदीप कुमार रमन को निर्देश दिए की हादसे में घायल लोगों के निकट परिजनों को ससमय सूचित कर दें। सीएमस प्रभाकांत सिंह ने बताया कि घटना के समय ट्रेवलर में कुल 21 लोग सवार थे जिसमें से 4 लोगों की मृत्यु हो गई है और गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को हैलेट अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है। अन्य का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।


No comments:

Post a Comment