भारतीय स्टेट बैंक की ओर से किया गया छात्राओं का वितरण
डीएम ने कहा-पढ़ाई करें और स्वास्थ्य का ध्यान रखें छात्राएं
बांदा, के एस दुबे । भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय की ओर से मंगलवार को आर्य कन्या इंटर कॉलेज में 25 छात्राओं को साइकिल का वितरण किया गया। जिलाधिकारी जे. रीभा ने छात्राओं को साइकिलें वितरित कीं। साइकिलें पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। डीएम ने सभी छात्राओं की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि बालिकाएं शिक्षा के साथ अपने स्वास्थ्य का भी विशेष रूप से ध्यान रखें। बैंक प्रतिनिधियों की मौजूदगी में डीएम ने साइकिल वितरण किया। उन्होंने छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बालिकाएं शिक्षा के साथ अपने स्वास्थ्य का भी विशेष रूप से ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रति लगन से अपने लक्ष्य को निर्धारित कर आगे
साइकिलों के साथ छात्राएं और डीएम जे.रीभा व बैंक अधिकारी। |
बढ़ें, जिससे उन्हें सफलता प्राप्त होगी। उन्होंने शिक्षा प्राप्त कर रही बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर होने में स्वस्थ मस्तिष्क रहता है। भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक सुदीप गुप्ता ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अन्तर्गत सामाजिक उत्थान के कार्यो में समय समय पर अपना योगदान देता रहता है । प्रधानाचार्य पूनम गुप्ता ने जिलाधिकारी व भारतीय स्टेट बैंक का आभार जताया। कार्यक्रम में समाज सेविका गायत्री सिंह, भारतीय स्टेट बैंक के मुख्य प्रबन्धक अनूप द्विवेदी व विवेक कुमार व सभी अध्यापक भी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment