तेजी के साथ पूरे करें निर्माण कार्यए गुणवत्ता का रखें ध्यान
जिलाधिकारी ने विकास समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए दिशा.निर्देश
बांदा, के एस दुबे । जिलाधिकारी जेण् रीभा ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य समय से और गुणवत्ता के साथ पूरे कराए जाएं। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में गर्भवती महिलाओं व बच्चों को नियमित रूप से पोषाहार वितरित करें। अति कुपोषित बच्चों को पोषाहार देने के साथ ही नियमित जांच कराई जाए। बैठक के दौरान गैरहाजिर पर्यटन विभाग के अभियंता को स्पष्टीकरण देने के निर्देश डीएम ने दिए। जिलाधिकारी जे0रीभा ने कलक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारयों को यह निर्देश दिए। उन्होंने जिला उद्योग प्रोत्साहन अधिकारी को निर्देश दिए कि योजना के अंतर्गत बैंकों में लंबित आवेदनों का आपसी समन्वय कर उनका शीघ्र निस्तारण कराएं। इसी प्रकार जल जीवन मिशन के अभियंता को अवशेष कार्यों जिनमें पेयजल कनेक्शन व जलापूर्त के कार्य शामिल हैं जल्द पूरे कराएं। इसी प्रकार कार्यदायी संस्था आरईडी के भवन निर्माण
![]() |
बैठक को संबोधित करतीं डीएम जेण् रीभा। |
एवं सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अवशेष बचे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए। बैठक में गैरहाजिर पर्यटनए अधिशाषी अभियंता आरईडी के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए। एनआरएलएम समूहों को बैंको से क्रेडिट लिंकेज कराकर ऋण दिलाये जाने के संबंध में लीड बैंक मैनेजर को निर्देश दिये। निर्देशित किया कि इस कार्य में इंडियन बैंक सहित जिन बैंकों के द्वारा कार्य में देरी की जा रही हैए उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए। उन्होंने आवास योजना के पात्र लाभार्थियों के सर्वे कार्य व फैमिली आइडी के कार्य में तेजी लाने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्यए अपर जिलाधिकारी नमामि गंगेए जिला विकास अधिकारीए जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एवं सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment