सर्किट हाउस सभागार में आयोजित हुआ विदाई समारोह
आयुक्त समेत मंडल व जिला स्तरीय अधिकारी रहे मौजूद
बांदा, के एस दुबे । चित्रकूटधाम रेंज के डीआईजी अजय कुमार सिंह शुक्रवार को सेवानिवृत्त हो गए। सर्किट हाउस सभागार में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया गया। पुलिस अधिकारी के तौर पर मंडल व जिला स्तरीय अधिकारियों ने उनके कार्यकाल की सराहना की। इधर, नए डीआईजी के तौर पर किसकी तैनाती हुई है, इस बात की जानकारी अधिकृत तौर पर नहीं मिल सके। डीआईजी श्री सिंह ने 9 दिसंबर 2023 को कार्यभार ग्रहण किया था। एक वर्ष दो माह 16 दिन का कार्यकाल होने पर अधिवर्षता आयु पूर्ण की। डीआईजी ने 32 वर्षों तक अपनी सेवाएं प्रदान कीं और अपनी कर्मठता, ईमानदारी व समर्पण से महत्वपूर्ण योगदान
![]() |
डीआईजी के विदाई समारोह में मौजूद आयुक्त व अन्य अधिकारी। |
दिया। बतौर आईपीएस पुलिस अधीक्षक के रूप में अम्बेडकर नगर, हमीरपुर, बागपत, मिर्जापुर में अपनी सेवाएं दी व बतौर डीआईजी 34वीं वाहिनी पीएसी व रेंज चित्रकूटधाम में अपनी सेवाएं दीं। शुक्रवार को सर्किट हाउस में पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल की अध्यक्षता में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मंडलायुक्त अजीत कुमार, अपर आयुक्त, जिलाधिकारी बांदा, जिलाधिकारी हमीरपुर, जिलाधिकारी चित्रकूट, जिलाधिकारी महोबा, पुलिस अधीक्षक चित्रकूट, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, पुलिस अधीक्षक महोबा, चारों जनपदों के अपर जिलाधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक बांदा, अपर पुलिस अधीक्षक हमीरपुर अपर पुलिस अधीक्षक महोबा रेंज एसडीएम व सभी सीओ मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment