Pages

Sunday, March 9, 2025

विशेष प्रवर्तन अभियानः अवैध शराब पर कड़ा प्रहार, 120 मुकदमों का विनिष्टीकरण

कर्वी व राजापुर में हई कार्रवाई

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । आगामी होली पर्व को देखते हुए आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार जनपद में विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में डीएम एवं एसपी के निर्देशन में आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने 9 मार्च 2025 को ग्राम कपसेठी में मंदाकिनी नदी के किनारे दबिश दी। इस अभियान में 45 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई और लगभग 600 किलोग्राम लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इसके अलावा, कच्ची शराब बनाने की दो भट्टियों को ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस ने बरामदगी के आधार पर विधिक कार्रवाई संपन्न की।  

राजापुर में लहन नष्ट करती पुलिस टीम

इसके साथ ही, आबकारी अधिनियम के तहत जब्त सामग्री के विनिष्टीकरण की कार्रवाई भी की गई। माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कर्वी चित्रकूट के आदेशानुसार 7 दिसंबर 2024 के निर्देशों के अनुपालन में 9 मार्च 2025 को थाना राजापुर परिसर में 120 मुकदमों से संबंधित जब्त सामग्री को नष्ट किया गया। इस प्रक्रिया में क्षेत्राधिकारी राजापुर जयकरन सिंह, सहायक अभियोजन अधिकारी ब्रजमोहन, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय लिपिक
 कर्वी में लहन नष्ट करती पुलिस टीम

रामप्रसाद, आबकारी निरीक्षक नीरज वर्मा, थानाध्यक्ष प्रवीण सिंह एवं प्रधान लेखक मुख्य आरक्षी नवल किशोर मौजदू रहे। जब्त माल को गड्ढे में डालकर जलाकर विधिवत रूप से नष्ट किया गया।  


No comments:

Post a Comment