Pages

Friday, March 28, 2025

सरस्वती प्लेवेज स्कूल गोविन्द नगर कानपुर में हर्षोल्लास के साथ कक्षा पी.जी. से कक्षा 2 का परीक्षा परिणाम हुआ घोषित

कानपुर, प्रदीप शर्मा - गोविंद नगर स्थित सरस्वती प्लेवेज स्कूल में कक्षा पी.जी. से कक्षा दो का वार्षिक परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया।  जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में, वार्ड-48, गोविन्द नगर दक्षिण सभासद सरोज चड्‌ढा तथा भाजपा में सांस्कृतिक प्रकोष्ठ में श्रेत्रीय संयोजक संगीता शर्मा मौजूद रही। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय संचालक  सुशील कुमार एवं प्रधानाचार्या प्रेमलता श्रीवास्तव ने गुलदस्ता देकर किया। विद्यालय संचालक एवं प्रधानाचार्या ने मुख्य अतिथियों को उनकी उपस्थित के लिए एवं अभिभावकों छात्र छात्राओं को उनकी सफलता के लिए हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय संचालक सुशील कुमार ने बताया कि कक्षा-पी.जी.की परीक्षा में छात्र शौर्य सरकार प्रथम छात्रा अदिति प्रताप कनौजिया द्वितीय, तथा छात्र तृतीय श्रेणी में छात्र परी उत्तीर्ण हुई है । कक्षा-एल. के.जी. परीक्षा में प्रथम श्रेणी में छात्रा श्रष्टि, छात्र आरूष कुमार द्वितीय तथा छात्र


रीति बोबल तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुई है। कक्षा यू०के०जी० परीक्षा में प्रथम श्रेणी में छात्र मंयक कुमार द्वितीय श्रेणी में प्रतीक्षा तथा तृतीय श्रेणी में शिवांश विश्वकर्मा तथा शानवी उत्तीर्ण हुए है। कक्षा 1  की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होने वाले छात्र अवनीत एवं तान्या मोंगा, द्वितीय श्रेणी में अरब सिंह तथा तृतीय श्रेणी में बाशमी शर्मा है। कक्षा- दो की परीक्षा में प्रथम श्रेणी में छात्रा श्रष्टि सिंह, द्वितीय श्रेणी में वैश्नवी जैसवाल तथा तृतीय श्रेणी में अपर्णा आनंद उत्तीर्ण हुई है। परीक्षाफल अध्यापिका सोनिया उप्पल तथा अनुराधा कालरा द्वारा घोषित किया गया एवं  विद्यार्थियों को विद्यालय संचालक तथा मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया । अन्त में सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं तथा अभिभावकों ने उत्तीर्ण छात्र छात्राओं और विद्यालय की प्रशंसा करते हुए प्रधानाचार्या को धन्यवाद दिया । समस्त विद्यालय परिवार की ओर से छात्र छात्राओं, मुख्य अतिथि तथा अभिभावकों को धन्यवाद दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्षा शकुन्तला मल्होत्रा, संचालक  सुशील कुमार, सचिव गिरीश मल्होत्रा, प्रधानाचार्या प्रेमलता श्रीवास्तव मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment