पहाड़ी (चित्रकूट), सुखेन्द्र अग्रहरि । ब्लॉक संसाधन केंद्र पहाड़ी में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत पूर्व-प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा के उन्नयन के लिए हमारा आंगन, हमारे बच्चे कार्यक्रम किया गया। खंड विकास अधिकारी संजय कुमार पांडेय व खंड शिक्षा अधिकारी शशांक शेखर शुक्ला ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व सरस्वती वंदना से हुआ। इसके बाद लर्निंग कॉर्नर व टीएलएम (टीचिंग लर्निंग मटेरियल) प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया, जिसमें बाल वाटिका, माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम और स्कूल रेडीनेस की उपलब्धियों को दर्शाया गया। शिक्षक दीपक कुमार पांडेय ने प्री-प्राइमरी शिक्षा में राज्य सरकार के प्रयासों की जानकारी दी, जबकि शिक्षक मयंक पटेरिया ने पूर्व-प्राथमिक शिक्षा के विभिन्न कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी अपने शिक्षण विधियों का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में ब्लॉक के सभी
![]() |
कार्यक्रम में बच्चे व मुख्य अतिथि |
को-लोकेटेड आंगनबाड़ी केंद्रों की कार्यकर्ति्रयां और नोडल शिक्षक उपस्थित रहे। इस मौके पर सभी संकुलों के पांच-पांच निपुण बच्चों को उनके अभिभावकों सहित पुरस्कृत किया गया। अंत में खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने आभार व्यक्त किया, व कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक सर्वजीत सिंह ने किया। कार्यक्रम में एआरपी पुष्पेंद्र सिंह, कधई प्रसाद, प्रमोद कुमार, कमलेश परिहार, शिव प्रेम याज्ञिक, कार्यालय सहायक प्रयाग नारायण मिश्र, संदीप जायसवाल, ईएमआईएस महेंद्र कुमार, नवनीत मिश्र, राजेंद्र कुमार, दलवीर सिंह, संतोष कुमार सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ति्रयां, छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment