Pages

Wednesday, March 5, 2025

स्ट्रेस रिलीफ सेल ने महाविद्यालय में लगाया कैंप

छात्राओं के बीच मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को किया रेखांकित

फतेहपुर, मो. शमशाद । डॉ भीमराव अंबेडकर महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को स्ट्रेस रिलीफ सेल के तत्वाधान में छात्राओं में मानसिक स्वास्थ की जागरूकता एवं निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. गुलशन सक्सेना ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनोवैज्ञानिक डॉ रिंकी लाकरा रहीं। स्ट्रेस रिलीफ सेल प्रभारी डॉ बसंत कुमार मौर्य ने मंच का संचालन करते हुए कैंप के उद्देश्य पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो गुलशन सक्सेना ने छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को रेखांकित करते हुए छात्राओं से इस कैंप का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया और आश्वासन दिया कि यदि

कार्यक्रम को संबोधित करते वक्ता एवं मंचासीन अतिथि।

आवश्यकता हुई तो इस प्रकार के शिविर का पुनः आयोजन किया जायेगा। शिविर की सार्थकता व महत्व को बताते हुए छात्राओं से कहा कि बिना घबराए और हिचकिचाहट के अपनी समस्याएं डॉ रिंकी लाकरा से साझा करके सलाह लें। छात्राओं ने भी इस परामर्श शिविर में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और डॉ रिंकी लाकरा से अपनी तमाम समस्याएं साझा की एवं चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त किया। इस अवसर पर स्ट्रेस रिलीफ सेल की सभी सदस्य उपस्थित रहे। साथ ही प्रो. सरिता गुप्ता, प्रो. मीरा पाल, प्रो लक्ष्मीना भारती, डॉ चारु मिश्रा, डॉ ज्योति, डॉ ज़िया तसनीम, डॉ अनुष्का छौंकर, डॉ राजकुमार, आनंद नाथ सहित सभी प्राध्यापक उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment