Pages

Tuesday, March 11, 2025

डायट में प्रशिक्षुओं ने खेली जमकर होली

एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर दी बधाई 

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में मंगलवार को सभी प्रशिक्षु व स्टाफ होली के रंगों में सराबोर दिखाई दिए। प्रशिक्षुओं व प्रवक्तागणों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर पर्व की शुभकामनाएं दी। डायट के प्रवक्तागणों ने कहा कि होली का पर्व आपसी भाईचारे का प्रतीक है। रंगों में सराबोर होकर लोग एक-दूसरे को बधाई देकर गुझिया समेत अन्य व्यंजनों का लुत्फ उठाते हैं। आहवान किया कि पर्व को भाईचारे के बीच मनाया

एक-दूसरे को अबीर लगाकर पर्व की बधाई देते डायट प्रशिक्षु।

जाए। इस मौके पर प्रवक्तागणों में अमृत, राजेन्द्र, शाइस्ता इकबाल, वीणा, 2022 व 2023 बैच के प्रशिक्षुओं में राज प्रताप सिंह, अभितोष प्रताप सिंह, अभिषेक विश्वकर्मा, प्रीती यादव, नीलू तिवारी, देवमणि पाण्डेय, उत्कर्ष पाण्डेय, अंकित सिंह, शिवम शुकला, राज कनौजिया, शुभी बाजपेई, देवेन्द्र पाल, प्रभात सिंह, सतीश कुमार मौर्या भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment