Pages

Monday, March 31, 2025

अनियंत्रित रोडवेज बस ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत’’

पहाडी/चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के पहाड़ी कस्बे में कर्वी रोड स्थित बीएसएनएल टावर के पास एक अनियंत्रित रोडवेज बस ने काले रंग की बाइक (यूपी 96 क्यू 2527 )सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस

घटनास्थल पर क्षतिग्रस्त बाइक

तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। थाना पहाड़ी पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस दुर्घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है, वे प्रशासन से बस चालक पर कड़ी कार्रवाई और सड़क सुरक्षा उपायों की मांग कर रहे हैं।


No comments:

Post a Comment