Pages

Monday, March 17, 2025

रोजा इफ्तार पार्टी में उमड़े रोजेदार

बांदा, के एस दुबे । पैरामेडिकल कॉलेज चेयरमैन व मरकजी कमेटी जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मकबूल अली खान ने कोतवाली रोड स्थित आवास पर रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया। इसमें शहर के विभिन्न लोगों ने भारी संख्या में शिरकत की। आयोजक ने सभी का शुक्रिया अदा किया। रोजा इफ्तार में प्रमुख रूप से एसडीएम इरफान

इफ्तार पार्टी में मौजूद रोजेदार।

उल्ला, शहर काजी अकील मियां, कांग्रेस नेता मुमताज अली, हाजी फसीउल्ला खान,भाजपा नेता हाजी आरिफ खान, सपा नेता इमरान अली राजू, हाजी कफील अहमद, बसपा नेता अयूब अली, अजीज उस समद, जुगनू सभासद, इरशाद, शाकिर अजीम, सईद अहमद, सऊद, दाऊद, डॉ. जैद, अदीब, अरहम, अरशद बिलाल, वहीद नेता, डॉ. जरीना फरहा नाज़, बुशरा फातिमा, अरमां खान आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment