Pages

Saturday, March 1, 2025

समाजवादी पार्टी में ही सभी का सम्मान : बालकुमार

नरैनी, के एस दुबे । कस्बा स्थित पार्टी कार्यालय में शनिवार को अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वावधान में पीडीए की जनपंचायत का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने कहा कि सपा में सभी का बराबर सम्मान है। कहा गया कि सरकार इन दिनों अल्पसंख्यक समुदाय का अत्यधिक उत्पीड़न कर रही है। इसलिए संगठित होने की जरूरत है। कस्बा में स्थित पार्टी कार्यालय में सपा के अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वाधान में पीडीए की जन पंचायत का आयोजन

पीडीए जनपंचायत को संबोधित करते बालकुमार पटेल।

किया गया।मोर्चा जिलाध्यक्ष मुशीर अहमद फारूकी ने कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में मुस्लिम बिरादरी के साथ भेदभाव और उत्पीड़न हो रहा है।खुद का सम्मान बचाने के लिए सभी लोग संगठित होकर सपा का दामन थाम थे।कहा कि सपा में सभी का सम्मान है।जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता समाज की छोटी छोटी जातियों को संगठित कर पार्टी से जोड़ने का काम करे।बाल्मीक वाहिनी के राष्टीय सचिव मानसिंह पटेल, जिलाध्यक्ष डॉ मधुसूदन कुशवाहा, पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष शमीम बंदवी, सुमन दिवाकर ने भी जन पंचायत को संबोधित किया।


No comments:

Post a Comment