Pages

Sunday, March 23, 2025

फरियादियों की समस्याओं का गंभीरता से करें निस्तारण : एएसपी

अपर पुलिस अधीक्षक ने अतर्रा और नगर कोतवाली में सुनीं समस्याएं

बांदा, के एस दुबे । शनिवार को सभी थानों में आयोजित थाना समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याएं सुनी गईं। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने नगर कोतवाली और अतर्रा कोतवाली में फरियादियों की समस्याएं सुनीं। जनपद के थानों में आईं 67 शिकायतों में 23 मामलों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। एएसपी ने कहा कि फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता के साथ सुनते हुए उनका निस्तारण करें। थाना समाधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली नगर व थाना अतर्रा में जनता की शिकायतों, समस्याओं को सुन उनका निस्तारण किया गया। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों पर जनसुनवाई की गई। जनता की शिकायतों, समस्याओं को सुन उनका निस्तारण किया गया। थाना समाधान दिवस पर जनपद में कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुई

फरियादियों की समस्याएं सुनते एएसपी शिवराज।

जिसमें 23 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। जबकि शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए टीम गठित की गई। पैलानी थाने में उप जिलाधिकारी पैलानी शशिभूषण मिश्र व थाना प्रभारी पैलानी सुखराम सिंह ने फरियादियों की समस्यायों को सुना। छह शिकायती पत्रों में दो मामलों का निस्तारण किया गया। शेष मामलों में टीम गठित की गई। थाना जसपुरा में तहसीलदार पैलानी राधेश्याम सिंह व थानाध्यक्ष अनुपमा त्रिपाठी ने फरियादियों की समस्यायों को सुना। तीन मामले आए, इनमें से एक मामले का निस्तारण हो सका। थाना चिल्ला में नायब तहसीलदार पैलानी मुहम्मद मुस्तकीम व थाना प्रभारी चिल्ला संदीप तिवारी की अगुवाई में फरियादियों की समस्यायों को सुना गया। वहां छह मामले आए और 5 मामलों का निस्तारण किया गया। इस दौरान लेखपाल धर्मवीर यादव,अशोक कुमार, सतवंत कुमार, बल्देव कुमार आदि मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment