Pages

Wednesday, March 12, 2025

सुगन्धी एवं औषधीय खेती एवं इस पर आधारित उद्योग पर उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित

कानपुर, प्रदीप शर्मा - विकास आयुक्त कार्यालय सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित तथा विस्तार इकाई सुगन्ध एवं सुरस विकास केन्द्र, कानपुर एवं आरोग्य भारती प्रान्त द्वारा संयुक्त तत्वावधान में आयोजित  सुगंधी एवं इससे संबंधित उद्योग की जागरूकता के लिये बुधवार को उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम वीणा वादिनी इंटर कॉलेज तेरई फाटक ललितपुर  में आयोजित किया गया जिसमें ललितपुर के 65  कृषकों आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम में ज्यादातर किसान दशावतार कृषक उत्पादक संगठन से संबंधित थे जिनका स्वागत दशावतार कृषक उत्पादक संगठन के निदेशक  देशराज जी ने  किया।अरोग्य भारती कानपुर प्रान्त के रमा कांत पाण्डेय  ने धन्वंतरि स्तुति वंदन किया व आरोग्य भारती का परिचय व इसके कार्यकर्मो के बारे में बतलाया। वीना वादिनी इंटर कॉलेज के प्रबन्धक इंजीनियर हाकिम सिंह ने सभी अतिथियों का परिचय करवाया।सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर धन्वंतरि की चित्र में माल्यापर्ण किया। 


सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र के डॉ.भक्ति विजय शुक्ला ने सुगंधि एवं औषधीय की खेती करके कैसे इसका व्यायसायिक उपयोग व कैसे इससे सम्बंधित उद्यम स्थापित किया जा सकता है संबंधी जानकारी दी तथा आस पास  कौन कौन सी सुगन्धित पौधों की खेती हो सकती है इस पर विशेष रूप से लेमनग्रास, सिट्रोनिला तथा पमारोसा की चर्चा की तथा प्रदेश सरकार व भारत सरकार से उद्योग स्थापित करने के लिए मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं के बारे में बतलाया। उद्योग लगाने की उत्तर प्रदेश तथा भारत सरकार विभिन्न योजनाओं के बारे में विशेष कर वित्तिय सहायता वाली योजनाओं के बारे में बतलाया। अंत में डॉ.शरदद्विवेदी ,प्रबंधक, आयुर्वेदिक महाविधालय, झांसी  ने सभी इंजिनीयर  हाकिम सिंह सभी को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से  जोधन सिंह राजपूत, जे एस परिहार, विनय श्रीवास्तव , बृजेन्द्र कुशवाहा, रजत राजपूत, देवसिंह राजपूत,  नरेन्द्र सिंह बुन्देला, भरत सिंह लोधी,  देश राज सिंह लोधी, प्रधानाचार्य  मनोज तिवारी, डॉ जगवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment