Pages

Friday, March 28, 2025

रोजा इफ्तार में मुल्क में अमन चैन की मांगी दुआएं

प्रधान प्रतिनिधि ने मेहमानों का किया इस्तकबाल 

हथगाम, फतेहपुर, मो. शमशाद । पवित्र रमजान के मौके पर हथगाम विकास खंड के नरौली खुर्द ग्राम सभा के मोहबलीपुर में हर साल की तरह इस बार भी प्रधान अल्ताफ खान तथा प्रतिनिधि मुरताब खान के नेतृत्व में रोजा इफ्तार का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के साथ-साथ हिंदू भाइयों ने भी शिरकत की। पेश इमाम ने नमाज अदा करते हुए मुल्क में अमन चैन और भाईचारे की दुआ की। मुर्ताब खान ने मेहमानों का शानदार इस्तकबाल किया। प्रधान प्रतिनिधि मुरताब खान ने बताया कि ग्राम सभा में हर वर्ष इफ्तार पार्टी के माध्यम से आपसी भाईचारे के लिए मेल मिलाप का कार्यक्रम आयोजित होता है। पेश इमाम अखलाक अहमद द्वारा रोजा इफ्तार के बाद नमाज अदा कराई गई और मुल्क में भाईचारे, आपसी सौहार्द तथा एकता अखंडता के लिए दुआ मांगी गई। अजान होते ही बड़ी संख्या में उपस्थित रोजादारों ने रोजा खोलने के बाद नमाज अदा की। हाफिज उमर सफी, प्रधान टिकरी नफीस अहमद, चोराई प्रधान खतीब अहमद, कवि एवं शायर शिवशरण बंधु हथगामी,

रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल रोजदार।

व्यापार मंडल हथगाम के महामंत्री राजेश सिंह, पत्रकार शेख नाजिया परवीन, आरिफ खान, शमशाद खान, अजीज अहमद, रुआब खान, बीडीसी यूसुफ खान, निहाल उद्दीन, कय्यूम खान, तौकीर खान, महताब खान, निसकात फातिमा, आफताब खान, अशफाक खान, सरताज खान आदि ने रोजा खोला। मालूम हो कि रमज़ान में इफ्तार सिर्फ खाने-पीने का समय नहीं होता, बल्कि ये एक महत्त्वपूर्ण पल होता है जिसमें इंसान अल्लाह का शुक्र अदा करता है। वह अपने संयम की परीक्षा पूरी करता है और दूसरों की मदद करने की भावना को मजबूत करता है। इफ्तार हमें दया, समानता और आभार की सीख देता है। इफ़्तार रमजान के धार्मिक अनुष्ठानों में से एक है और अक्सर एक समुदाय के रूप में किया जाता है। लोगों को एक साथ अपने उपवास को तोड़ने के लिए इकट्ठा किया जाता है। इफ़्तार को मगरिब समय के बाद लिया जाता है जो सूर्यास्त के आसपास है।

No comments:

Post a Comment