Pages

Sunday, March 16, 2025

मुकद्दस माह रमजान में इफ्तार पार्टियों का दौर तेज

बांदा, के एस दुबे । रमजान माह के दौरान इफ्तार पार्टियों का सिलसिला जारी है। जिला परिषद स्थित एक पैलेस में रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। मुक़द्दस माह रमजान के दूसरे अशरे में इफ्तार पार्टियों में तेजी आ गई है। शनिवार को 14वें रोजे पर जिला परिषद स्थित निजामी पैलेस में शाहिद निजामी ने सामूहिक इफ्तार कराया। बड़ी तादाद में रोजदार शामिल हुए। मौलाना सैयद हामिद रब्बानी ने नमाज अदा कराई। अच्छे मियां, हाजी शब्बीर

पाक माह रमजानम में इफ्तार करते रोजेदार।

अली बबलू, हाजी फरहत, हाजी रईस अहमद, सलीम अहमद, सईद अहमद भाजपा नेता आरिफ खान, सेवर्स ऑफ लाइफ के सलमान खान समेत बड़ी संख्या में रोजदार शामिल रहे। अरशद निजामी और उमम निजामी ने सभी रोजगारों का शुक्रिया अदा किया।


No comments:

Post a Comment