चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय नैनी प्रयागराज भारत सरकार ने चित्रकूट के चितरा गोकुलपुर गांव में पीएम विश्वकर्मा योजना का निःशुल्क पंजीकरण कैंप लगाया। कैंप का शुभारंभ सहायक निदेशक वैभव खरे व एसके. गंगल की गरिमामयी मौजूदगी में हुआ। कार्यक्रम में सहायक निदेशक एसके गंगल ने बताया कि पीएम विश्वकर्मा योजना का उद्देश्य असंगठित क्षेत्र में हाथ और औजारों से काम करने वाले कारीगरों को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना है। योजना के तहत कारीगरों को प्रमाण पत्र एवं आईडी कार्ड, 5-7 दिन का
![]() |
| पीएम विश्वकर्मा योजना कैंप पर बोलते अतिथि |
प्रशिक्षण, 500 रुपये प्रतिदिन का भत्ता, 15,000 रुपये का टूलकिट अनुदान तथा 1 लाख रुपये तक का बिना गारंटी का ऋण दिया जाएगा। सीएससी जिला समन्वयक बदरुद्दीन खान ने बताया कि कैम्प में उपस्थित वीएलई विनय कुमार और आशीष कुमार ने कामगारों का निःशुल्क पंजीकरण किया गया। उन्होंने सभी इच्छुक कारीगरों से अपील की कि वे अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर निःशुल्क पंजीकरण कराएं और इस योजना का लाभ उठाएं। इस मौके पर अमृतलाल, ममता सोनी, सुमन, गायत्री सहित लगभग 30 ग्रामवासी मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment