Pages

Saturday, March 29, 2025

गुरुओं व माता-पिता का हमेशा करें सम्मान : विवेक

प्राथमिक विद्यालय चक मोहिउद्दीनपुर में कक्षा पांच के छात्रों का हुआ विदाई समारोह

अतिथियों ने बच्चों को दिया लंच बॉक्स, थर्मस व टीशर्ट 

फतेहपुर, मो. शमशाद । शनिवार को प्राथमिक विद्यालय चक मोहिउद्दीनपुर में कक्षा पांच के बच्चों का विदाई समारोह बड़े हर्षाल्लास के साथ मनाया गया। विदाई कार्यक्रम में एआरपी विवेक गुप्ता ने सभी बच्चों का अगली कक्षाओं में प्रवेश के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीवन में अगर आप लोग आगे बढ़ना चाहते हो तो अपने गुरुओं व अपने माता-पिता को कभी न भूलना चाहिए और दिल से अपने गुरुओं का सदैव सम्मान करते रखना। नोडल शिक्षण संकुल राजेंद्र कुमार सैनी ने सभी बच्चों को उपहार स्वरूप लंच बॉक्स थर्मस व टीशर्ट प्रदान करते हुए कहा कि ईमानदारी से की गई मेहनत कभी निष्फल नहीं जाती इसलिए आगे की शिक्षा मन लगाकर करना और हर जीवन में सफल होकर अपने गुरुजनों व माता पिता का नाम रोशन करना, यही आप लोगों के जीवन का

मेधावी बच्चों को पुरस्कृत करते अतिथि।

मूल लक्ष्य है। प्राथमिक विद्यालय चक मोहिउद्दीनपुर की प्रधानाध्यापिका लतापुरी गोस्वामी ने अपने बच्चों की विदाई समारोह को विशेष बनाने के लिए उनके खाने-पीने की बेहतर व्यवस्था की जिसे सभी बच्चों ने प्रेम से ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों को आशीर्वचन देते हुए कहा कि आप सब मेरे संरक्षण में पांच साल तक शिक्षा ग्रहण की। अपने बच्चों की तरह जहां प्यार-दुलार किया और जरूरत पड़ी तो डांटा भी। आप सबके उज्जवल भविष्य व जीवन की सफलताओं के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय कोरिया की सहायक अध्यापक पूर्णिमा वर्मा, प्रियंका देवी, धर्मेंद्र कुमार, प्रमीना उमराव, ऊषा देवी, गीता देवी, बबिता देवी ने भी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


No comments:

Post a Comment