Pages

Friday, March 21, 2025

चार वारंटी गिरफ्तार, न्यायालय में किए गए पेश

बांदा, के एस दुबे । विभिन्न अभियोगों में वांछित चार वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। इनमें चुन्नु सिंह पुत्र रामपाल सिंह निवासी पिपरहरी थाना पैलानी, रामकिशोर पुत्र बाबूलाल निवासी चन्दवारा थाना

पुलिस गिरफ्त में वारंटी

पैलानी, रामसुजन उर्फ सुज्जन पुत्र बाबूलाल निवासी चन्दवारा थाना पैलानी, मोहम्मद तौफीक उमर पुत्र मोहम्मद कैसर खान निवासी काशीराम कॉलोनी निम्नीपार शामिल हैं।


No comments:

Post a Comment