भाजपा ने पूरा नहीं किया एक भी वादा
नगर में भी खुल गया सांसद का जनसंपर्क कार्यालय
बिंदकी, फतेहपुर, मो. शमशाद । जनसंपर्क कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं जिले के सांसद नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि केंद्र व राज्य की भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी तरह से फेल है। जो भी वायदे भाजपा ने किया था कोई वादा पूरा नहीं किया। बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया किसानों को उनकी आय दोगुनी नहीं कि किसानों को खाद बिजली पानी तक नहीं मिल पा रहा मजदूर भी परेशान है। शनिवार को नगर के ललौली रोड में पैगंबरपुर मोड़ के सामने सांसद व समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेश उत्तम पटेल ने जनसंपर्क कार्यालय का शुभारंभ शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वापरि है लोगों की समस्याएं सुनकर हल कराने का काम किया जाएगा। नगर पालिका के सभासद सुनील पाल आदि ने बिंदकी के मोहल्ला पैगंबरपुर से फरीदपुर गांव तक की जर्जर सड़क को बनवाए जाने की मांग किया। थाना कल्याणपुर क्षेत्र के धीर का पुरवा मजरे कोरसम गांव के सरजन, राजू, मंजू, सुनीता, संजू ने सांसद से
![]() |
जनसंपर्क कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर सांसद को शिकायती पत्र देते पीड़ित। |
शिकायत किया कि ग्राम प्रधान द्वारा विकास करने पर कुछ लोग बाधा पहुंचा रहे हैं। सांसद नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार में बेरोजगारी की समस्या हल नहीं हुई है। भाजपा ने कहा था कि जब वह सत्ता में आएंगे तो प्रतिवर्ष दो करोड लोगों को नौकरी देंगे। 11 वर्ष सत्ता में हो गए इस प्रकार 22 करोड लोगों को रोजगार मिलना चाहिए था लेकिन नहीं मिला। उन्होंने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है, जनता परेशान है, कहा कि भाजपा के लोगों ने कहा था कि सत्ता आने पर किसानों की आय दुगना होगी लेकिन नहीं हुई। किसान को खाद बिजली पानी भी नहीं मिल पा रहा है। मजदूर भी परेशान है। धर्म और जाति के नाम पर बाटने का काम किया जा रहा है। हम सभी लोगों को संगठित होना होगा। उन्होंने कहा कि बिंदकी कस्बे के संपर्क कार्यालय में प्रत्येक शनिवार को आएंगे और लोगों की समस्या सुनकर उनका हल करने का काम भी करेंगे। इस मौके पर एडवोकेट बलिराज उमराव, गणेश वर्मा, महेंद्र बहादुर सिंह बच्चा, सुशील दोषी पटेल, रामेश्वर दयाल दयालू, नरेश उमराव, वीरेंद्र यादव, सुनीता गुप्ता, बबलू सिंह, राजू कुर्मी, जंग बहादुर मखलू, आर्य कुमार पटेल, धर्मपाल पटेल, देवी दयाल पटेल उर्फ साधू प्रधान रामविशाल प्रजापति, रामकृपाल सोनकर, उमेश सैनी, अकरम गुड्डू, रामजी गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment