Pages

Sunday, March 23, 2025

वांछित समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । एसपी अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत चित्रकूट पुलिस ने एक वांछित व चार वारण्टी आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की। थाना बहिलपुरवा पुलिस टीम ने पॉक्सो एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में वांछित आरोपी अभिषेक यादव (निवासी राजीव नगर खेड़ा थाना कबरई, महोबा) को गिरफ्तार किया। इसी क्रम में थाना कोतवाली कर्वी पुलिस ने

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

आबकारी अधिनियम में वारण्टी जगदीश निषाद उर्फ बिल्लू व लापरवाही से वाहन चलाने के मामले में वारण्टी भोला को गिरफ्तार किया। उधर, थाना राजापुर पुलिस ने 138 एनआई एक्ट के तहत अशोक धर द्विवेदी को दबोच लिया, जबकि थाना पहाड़ी पुलिस ने वारण्टी मनोज को गिरफ्तार किया।  


No comments:

Post a Comment