Pages

Sunday, March 2, 2025

प्रतिबंधित हरे वृक्षों को धराशाई कर रहे वन माफिया

खागा, फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा तहसील क्षेत्र के यमुना तटवर्ती इलाकों में लकड़ी ठेकेदार साठ गांठ से प्रतिबंधित हरे वृक्षों को उजाड़ कर धराशाई कर रहे हैं। खखरेरू थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव के जंगल में प्रतिबंधित नीम के तीन हरे वृक्षों को इलेक्ट्रॉनिक आरो से लकड़ी ठेकेदारों ने कारखासो के सहारे काटकर जमीजोद कर धराशाई कर दिया है।

काटे गए प्रतिबंधित हरे वृक्ष।

क्षेत्र वासियों ने बताया कि बड़े पैमाने पर यमुना तटवर्ती इलाकों में लकड़ी माफिया ठेकेदार सेटिंग गेटिंग के कारखासो के सिस्टम से वनों को नष्ट कर रहे हैं। प्रतिबंधित हरे वृक्षों को धराशाई करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वीडियो भी तेजी वायरल हो रहा है हालांकि हमारा समाचार पत्र वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता। मामले के बाबत क्षेत्राधिकारी वन रेंजर विवेक शुक्ला ने बताया कि सूचना मिली थी जांच करा कर उचित कठोर कार्रवाई की जाएगी।


No comments:

Post a Comment