Pages

Sunday, March 2, 2025

पुलिस ने सात वारंटी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

बांदा, के एस दुबे । विभिन्न मामलों में वांछित चल रहे सात वारंटी अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया। अतर्रा थाना पुलिस ने महेश कुमार गुप्ता पुत्र कामता प्रसाद निवासी कस्बा थाना अतर्रा, नरेश पुत्र रामहित नि0 नगनेधी, शिशिर गुप्ता उर्फ छंगू पुत्र स्व. घनश्याम गुप्ता नि0 सुभाष नगर अतर्रा, बिल्लू उर्फ

पुलिस गिरफ्त में वारंटी

राजकुमार पुत्र अंशू यादव निवासी ग्राम आऊ थाना अतर्रा, जगप्रसाद पुत्र शिवबली निवासी ग्राम आऊ थाना अतर्रा, नरैनी कोतवाली पुलिस ने रामपाल पुत्र राजाराम निवासी भावंरपुर थाना नरैनी और बिसंडा थाना पुलिस ने लल्ला पुत्र भोला निवासी चौसड़ थाना बिसंडा को गिरफ्तार किया है।


No comments:

Post a Comment