Pages

Monday, March 3, 2025

विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने मॉडल प्रस्तुत कर दिखाई प्रतिभा

बांदा, के एस दुबे । तहसील अंतर्गत ग्राम तुर्रा में स्थित प्रो. दीनानाथ पांडेय शिक्षा निकेतन में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया,जिसमें छात्रों ने विज्ञान और नवाचार से जुड़े मॉडलों का प्रदर्शन किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन स्वर्गीय कामता प्रसाद शास्त्री महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ. विजय पांडेय ने माँ सरस्वती का माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। प्रदर्शनी में कक्षा 8 के छात्रों ने नाभिकीय शक्ति संयंत्र और मुक्त ऊर्जा के मॉडल प्रस्तुत किए। इसके अलावा, कचरा प्रबंधन, सूर्ययान-187, कृषि, प्रदूषण नियंत्रण, ग्लोबल वार्मिंग, पवन चक्की, ज्वालामुखी, मानव

प्रदर्शनी मे मॉडल प्रस्तुत करते बच्चे

हृदय, सौर मंडल, जल चक्र आदि विषयों पर भी रोचक मॉडल बनाए गए। बाल वैज्ञानिकों ने अपने मॉडलों की विस्तृत जानकारी दी, जिसे अतिथियों और अभिभावकों ने सराहा। स्कूल के प्रबंधक डॉ. संजय पांडेय ने बताया कि प्रदर्शनी का उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि बढ़ाना था। प्रधानाचार्य सुशील विश्वकर्मा ने अभिभावकों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मिश्र, अध्यापक चैतन्य पांडेय, सोनू त्रिपाठी, प्रियंका मिश्रा, मोहनी मिश्रा, प्रज्ञा दुबे, शिवम गुप्ता, किरण ज्योति, उमा तिवारी, कविता, ज्योति, आशा पांडेय, रोहित द्विवेदी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहें।


No comments:

Post a Comment