Pages

Friday, March 7, 2025

सख्ती के साथ मार्केट में हटाया गया अतिक्रमण

सिटी मजिस्ट्रेट ने अतिक्रमणकारियों से वसूला 8500 रुपये जुर्माना

त्योहारों के मद्देनजर अतिक्रमण से मुक्त कराए जा रहे रास्ते

बांदा, के एस दुबे । त्योहारों के दौरान अतिक्रमण के चलते आम रास्तों के साथ ही मुख्य मार्गों में जाम की स्थिति बन रही है। ऐसी स्थिति में लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सिटी मजिस्ट्रेट ने त्योहारों के मद्देनजर मुख्य बाजार के साथ ही अन्य स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अतिक्रमणकारियों से 8500 रुपये जुर्माना भी वसूला। चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण पाए जाने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। शुक्रवार को नगर के मुख्य सार्वजनिक स्थानों न्यू मार्केट, रामलीला मंदिर, छावनी, बलखण्डीनाका, महेश्वरी देवी मंदिर चौराहा आदि स्थानों मुख्य मार्ग में नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला के कुशल

अतिक्रमणकारी को हिदायत देते सिटी मजिस्ट्रेट।

निर्देशन में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर मजिस्ट्रेट ने बाजार के व्यस्ततम मार्ग में अतिक्रमण हटवाया और अतिक्रमणकारियों से जुर्माना वसूल किया गया। अभियान में पुलिस प्रशासन के अधिकारी व खाद्य एवं सफाई निरीक्षक हेमन्त प्रसाद तथा राजस्व निरीक्षक रामजस सिंह सहित नगर पालिका परिषद बांदा के कर्मचारी मौजूद रहे। सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला ने दुकानदारों से कहा कि सड़क पर अतिक्रमण नहीं होना
बाजार में भ्रमण करते सिटी मजिस्ट्रेट संदीप केला व अन्य अधिकारी।

चाहिये। उन्होंने कहा कि बार-बार अतिक्रमण हटाए जाने के बाद दोबारा अतिक्रमण किया जा रहा है। इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है और आवागमन में परेशानी होती है। लोगों को जाम से जूझना पड़ रहा है।


No comments:

Post a Comment