Pages

Thursday, March 27, 2025

यू.पी.मुक्केबाजी खेल प्रतियोगिता में सीएसजेएमयू की छात्रा इप्सिता ने प्राप्त किया कांस्य पदक

कानपुर, प्रदीप शर्मा - छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में बीपीएड कोर्स में स्पोर्ट्स कोटा से एडमिशन प्राप्त इप्सिता विक्रम को 8 वीं एलीट विमेन नेशनल बॉक्सिंग चैंपियशिप 2025 में कांस्य पदक प्राप्त हुआ। पदक प्राप्ति पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक ने इप्सिता को बधाई देते कहा अभी उनको और कड़ी मेहनत के साथ साहस एवं संघर्ष करते हुए अपने आप पर आत्मविश्वास बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों की पहचान है, बल्कि हमारे विश्वविद्यालय के खेल संस्कृति के


प्रोत्साहन का प्रमाण भी है। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि वे अपने प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश और हमारे विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करेंगी। उन्होंने खिलाड़ी को आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएँ भी दी। उन्होंने टीम के कोच के साथ शारिरिक शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग की नई उपलब्धियों की सराहना करते हुए बधाई दी।

No comments:

Post a Comment