Pages

Monday, March 3, 2025

अव्यवस्था व प्रशासनिक लापरवाही पर आंसू बहाता विसर्जन कुंड

ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग

प्रशासन को दी तीखी चेतावनी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । पयस्वनी पुलघाट कर्वी में हवन-पूजन सामग्री के विसर्जन कुंड का निर्माण दस महीने बाद भी अधूरा पड़ा है, जिससे नाराज होकर बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने खुद उसी अधूरे कुंड में बैठकर सांकेतिक उपवास किया। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर होली से पहले निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो नदी तट पर व्यापक धरना-प्रदर्शन होगा। अजीत सिंह ने बताया कि कर्वी के नदी घाटों में फैली गंदगी को देखते हुए उन्होंने एक साल पहले गंगा समिति की बैठकों में विसर्जन कुंड निर्माण की मांग की थी। साथ ही मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी मामला उठाया गया, जिसके नतीजे में दस महीने पहले नौ लाख रुपये की लागत से निर्माण का टेंडर जारी हुआ। लेकिन, टेंडर के बावजूद ठेकेदार आठ महीने तक चुप्पी साधे रहा। लगातार शिकायतों के

 पयस्वनी पुलघाट कर्वी मे सांकेतिक उपवास पर बैठे अजीत सिंह

बाद दो महीने पहले पुलघाट कर्वी में पक्के विसर्जन कुंड का निर्माण शुरू हुआ, मगर डेढ़ महीने से इसका काम फिर ठप है। अधूरा पड़ा यह कुंड अव्यवस्था व प्रशासनिक लापरवाही पर आंसू बहा रहा है। सोमवार अपराह्न बुंदेली सेना के जिलाध्यक्ष अजीत सिंह ने इसी अधूरे पड़े कुंड में बैठकर आधे घंटे का सांकेतिक उपवास किया व चेतावनी दी कि अगर होली तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो भ्रष्टाचारियों के खिलाफ उग्र आंदोलन होगा। बुंदेली सेना ने इस लापरवाही के लिए दोषी ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई की मांग करते हुए मंडलायुक्त को शिकायत सौंपी है।  


No comments:

Post a Comment