Pages

Sunday, March 23, 2025

छह वर्षीय बच्चे को पुलिस ने किया बरामद

बांदा, सुखेन्द्र अग्रहरि । आपरेशन मुस्कान के तहत थाना मरका व कमासिन की संयुक्त पुलिस ने गुम हुए छह वर्षीय बच्चे को एक घंटे के भीतर सकुशल बरामद किया। इसके बाद परिजनों को सौंप दिया। गौरतलब हो कि रविवार को थाना मरका क्षेत्र के ग्राम खेरा के रहने वाले रामबाबू साहू द्वारा डायल यूपी-112 के माध्यम से सूचना दी कि सुबह बढ़ई पुरवा मजरा जो थाना मरका व थाना कमासिन की सीमा पर हैं, खेत में गेहूं की फसल काट रहे थे, उसी समय उनका

बच्चे को गोद में लिए पिता और मौजूद पुलिस टीम।

छह वर्षीय बच्चा कहीं खो गया। सूचना पर तत्काल थाना मरका व थाना कमासिन की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर आस-पास मौजूद लोगों से पूछताछ करते हुए खेतों आदि में सघन चेकिंग करते हुए एक घंटे के भीतर बच्चे को एक अरहर की खेत के पास मेड़ पर सोते हुए सकुशल बरामद किया। पुलिस ने सकुशल बच्चे के परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों ने पुलिस टीम का आभार जताया।


No comments:

Post a Comment