Pages

Monday, March 24, 2025

सीएसए कानपुर ने आईसीटी लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन पर किए हस्ताक्षर

कानपुर, प्रदीप शर्मा - चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर एवं आईटीसी लिमिटेड के बीच सोमवार को समझौता ज्ञापन एम ओ यू पर हस्ताक्षर किए गए । विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह ने बताया कि यह समझौता ज्ञापन जलवायु स्मार्ट प्रौद्योगिकियो के उचित उपयोग पर केंद्रित है। उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में बदलाव के किसी भी प्रयास में इकोसिस्टम जुड़ी सोच और एक डिजिटल इकोसिस्टम अपनाने की जरूरत


होती है। उन्होंने बताया कि समझौता ज्ञापन के माध्यम से किसानों को ई बाजार तथा मृदा स्वास्थ्य के अतिरिक्त कृषि की नवीनतम तकनीकों के बारे में भी बताया जाएगा जिससे किसानों की आय में बढ़ोत्तरी हो। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक शोध डॉ.पी.के.सिंह और आईटीसी लिमिटेड के रीजनल हेड नार्थ ईस्ट कुमार प्रणेश मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment