Pages

Wednesday, March 19, 2025

आउटसोर्सिंग खत्म करके सफाई कर्मियों को किया जाए नियमित

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की धाता में हुई बैठक 

फतेहपुर, मो. शमशाद । अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की एक बैठक धाता में आयोजित हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व सभासद धीरज कुमार ने शिरकत की। बैठक की अध्यक्षता विकास बाल्मीकि ने की। संरक्षक विनोद कुमार ने कहा कि कर्मचारियों को एक झंडे के नीचे रहना होगा। तभी सफाई कर्मियों का कल्याण होगा। कर्मचारी विकास ने कहा कि संघ लगातार संघर्ष कर रहा है। सभी को संगठन के साथ आना होगा। अगले माह संगठन का शपथ ग्रहण का समारोह किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष धाता व अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत धाता होंगे। धीरज कुमार ने कहा कि संघ पूरे देश में सफाई कर्मचारियों के लिए संघर्ष कर रहा है। सफाई कर्मचारी चाहे वह नगर पंचायत की हो या किसी भी

धाता में आयोजित बैठक में भाग लेते संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरज कुमार व अन्य।

विभाग में सफाई कर्मचारी हो उनके अधिकारों के लिए संगठन पिछले कई वर्षों से लगातार संघर्ष कर रहा है। सरकारों ने आउटसोर्सिंग के नाम पर सिर्फ लूटने का काम किया है। इस देश में आउटसोर्सिंग खत्म करके कर्मचारियों को परमानेंट किया जाए। ताकि वह अपने परिवार का सामाजिक सुरक्षा के साथ रह सके। इस मौके पर विकास कुमार, वीरेंद्र कुमार, अजय कुमार, संदीप कुमार, सुरेंद्र कुमार, शिवकुमार, सुरेश कुमार, मुन्ना, अनिल कुमार, ज्ञान चंद्र, वीरेंद्र कुमार, सुनीता देवी, शिवराम, रमेश, नीरज, सुजीत कुमार, सुनील कुमार, रमेश  मिथिलेश कुमार  अजय कुमार शिवराम कमला देवी सुनीता देवी हरिश्चंद्र उमेश कुमार अनूप कुमार राजेश कुमार ज्ञान सिंह बसंत दयाराम मेवालाल सहित तमाम लोग हैं


No comments:

Post a Comment