Pages

Friday, March 7, 2025

उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - विकास आयुक्त सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित एवं सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र, कानपुर एवं खुशहाल बेटियाँ खुशहाल समाज द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित  हर्बल कॉस्मेटिक एवं इनके उपयोग पर आधारित उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रमो का समापन समारोह शुक्रवार को आयोजित हुआ। इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गोविंद नगर विधान सभा के विधायक  सुरेन्द्र मैथानी व विशिष्ट अतिथि के रूप में सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, भारत सरकार के संयुक्त निदेशक विष्णु वर्मा थे। कार्यक्रम का शुभारंभ  दीप प्रज्वलन कर व सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर सुगन्ध एवं सुरस विकास केंद्र के प्रभारी एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ भक्ति विजय शुक्ला ने बतलाया कि प्रथम बार  कानपुर केंद्र को मंत्रालय द्वारा उद्यमिता एवं कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम कराने का अवसर मिला है। 


हर्बल कॉस्मेटिक एवं इनके उपयोग पर आधारित कार्यक्रम दो विभिन जगहों पर आयोजित किया गया। इन दोनों में 30 - 30 महिलाओं ने भाग लिया और समय समय पर विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिन प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में पूरा भाग लिया है उनको प्रतिभगिता का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया जा रहा है।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संयुक्त निदेशक  विष्णु वर्मा ने प्रतिभगिता प्रमाण पत्र द्वारा प्राप्त होने वाले लाभों के बारे में बतलाया। अमित बाजपेयी  ने भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की।

मुख्य अतिथि  सुरेन्द्र मैथानी  ने ऐसे प्रशिक्षण को देश के निर्माण में महती उपयोगी बतलाया। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कल्पना देश को सन 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने की है । इस तरह के कार्यक्रमो के माध्यम से जब हर किसी के हाथ मे कौशक और स्वयं का रोजगार होगा तभी यह सम्भव हो सकेगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री  द्वारा युवाओं  के लिए अनेक कल्याण कारी योजनाएं चलायी जा रही है जैसे युवा उद्यमी योजना जिसमें पांच लाख का ऋण बिना ब्याज और जमानत के दिया जा रहा है। इस अवसर पर 65 महिलाओं को कौशल एवं उद्यमिता प्रशिक्षण हर्बल कॉस्मेटिक एवं इनके उपयोग का प्रतिभगिता प्रमाण पत्र प्रदान किया तथा 50 बालिकाओं को टेलरिंग का प्रशिक्षण प्रमाणपत्र भी प्रदान किया प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने वाले शशि कुमार भोला, अनिल त्रिपाठी, सीमा भाटिया, क्षमा त्रिपाठी, निधि मिश्रा, शुभ्रा चटर्जी को भी स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रवि मिश्रा  चन्द्र भान सिंह चौहान, रंकज मिश्रा, समीक्षा मिश्रा , माधुरी शुक्ला, लक्ष्मी शुक्ला, नीरजा श्रीवास्तव, डॉ अपर्णा शुक्ला स्मृति टंडन, साधना दीक्षित रीता दीक्षित सरिता गुप्ता, अमिता कुशवाहा आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment