Pages

Tuesday, March 25, 2025

अतरी जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, आत्महत्या से क्षेत्र में सनसनी

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र में एक दुखद घटना सामने आई है। लालापुर के पास स्थित अतरी पहाड़ में 22 वर्षीय युवक ने पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पुलिस बल मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गया। बताया गया कि मृतक की पहचान जितेंद्र कोरी (पुत्र शंभू कोरी, निवासी रैपुरा) के रूप में हुई है। आगे बताया कि जितेंद्र सुबह अपने घर से निकले थे, लेकिन इसके बाद उनका कोई




पता नहीं चला। कुछ घंटे बाद ग्रामीणों ने जंगल में एक पेड़ से लटका शव देखा और पुलिस को सूचना दी। थाना प्रभारी ने बताया कि शव की पहचान कर ली गई है और पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारण पता चल सकेगा।  


No comments:

Post a Comment