Pages

Sunday, March 30, 2025

भव्य कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुरू

फतेहपुर, मो. शमशाद । चैत्र शुक्ल पक्ष व सनातन नववर्ष के उपलक्ष्य में श्रीमद् भागवत कथा भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुई। कलश यात्रा गलेहरा कोठी से प्रारंभ होकर धाता कस्बे में मां चंद्रिका देवी मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा पाठ का कार्यक्रम संपन्न हुआ। तत्पश्चात शोभा यात्रा विभिन्न गांव काशन से घूम कर गलेहरा कोठी में कलश स्थापित कर आज से श्रीमद् भागवत कथा एवं रामलीला का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा

धाता कस्बे में कलश यात्रा निकालते लोग।

वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष एवं लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष जनसेवक राजेश सिंह, कार्यक्रम संयोजक दीनबंधु पटेल, कैप्टन राजेश द्विवेदी, डॉक्टर पीके सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष विवेक पटेल, राजपुर प्रधान महेंद्र सिंह, अमर सिंह, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला मंत्री रितु पटेल, मनोज द्विवेदी, कलश यात्रा में माता बहनों ने लगभग 10 किलोमीटर की कलश यात्रा पूरी की। 


No comments:

Post a Comment