प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन ने सीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा
मृतक पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ की मदद दिए जाने की मांग
बांदा, के एस दुबे । सीतापुर जिले में पत्रकार की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद पत्रकारों में आक्रोश है। सोमवार को प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी जे. रीभा को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि मृतक पत्रकार के आश्रितों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी जाए। इसके अलावा अन्य मुद्दे भी शामिल किए गए। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को देते हुए एसोसिएशन पदाधिकारियों ने मांग की है कि प्रदेश सरकार के गृहसचिव व पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया जाए कि सीतापुर में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी को दिनदहाड़े गोली मारने वाले हत्यारों को तत्काल गिरफ्तार किया जाए।
![]() |
जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते एसोसिएशन पदाधिकारी। |
मृतक परिजनों को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मद दी जाए, मृत पत्रकार की पत्नी को सरकारी नौकरी और उनके बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार उठाए। इसके अलावा पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार सुरक्षा आयोग का गठन करे और कानून को लागू किया जाए। ज्ञापन में कहा गया कि जनपदममें पत्रकारों के प्रति प्रशासनिक रवैया ठीक नहीं है। पुलिस पत्रकारों के साथ हिंसा, मीडिया की स्वतंत्रका का आए दिन हनन किया जा रहा है, इसे रोकने का आदेश जनपद में भेजा जाए। इस दौरान प्रदीप सिंह, पंकज शशुाक्ला, प्रमोद शुक्ला, नरेंद्र सिंह तोमर, केएस दुबे, अनिल सिंह गौतम के अलावा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह गौतम शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment