Pages

Wednesday, April 30, 2025

14 सदस्यीय टीम फतेहपुर में खेलेगी मैच

बांदा, के एस दुबे । उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सत्र 2025-26 के लिए अंडर-16 व अंडर-19 आयु वर्ग से जनपद की 14 सदस्यीय टीम का चयन किया गया। सारिक नियाजी व जितेंद्र यादव ने चयन प्रक्रिया पूरी की। बांदा क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव वासिफ जमा खां और अध्यक्ष चंद्रमोलि भारद्वाज ने बताया कि चयनित टीम आगामी 6

चयन ट्रायल में अपनी बारी का इंतजार करते खिलाड़ी।

से 12 मई को फतेहपुर के करारी में मैच खेलेगी। अंडर 16 आयु वर्ग के लिए छह व सात मई को और अंडर 19 के लिए 8 मई को मैच होगा। जबकि सभी मैच 10, 11 व 12 मई को आयोजित होंगे।


No comments:

Post a Comment