Pages

Friday, April 18, 2025

तपिश और गर्म हवाओं से चढ़ रहा पारा, 39 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

दोपहर के समय सड़कों पर नजर आ रहा सन्नाटा, ठंडे पेय की बिक्री में इजाफा

अप्रैल माह के दूसरे पखवारे में पूरे शवाब पर पहुंच गई गर्मी

बांदा, के एस दुबे । लगातार बढ़ रही गर्मी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है। ऐसी स्थिति में लोग दोपहर के समय अपने घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है। तापमापी पारे की सुई 39 डिग्री के पार पहुंच गई। दोपहर के समय लोग पसीना-पसीना नजर आए। गर्मी से बचने के लिए लोग ठंडे पेय और नीबू पानी का इस्तेमाल कर रहे हैं। चिकित्सकों ने भी जबरदस्त गर्मी से बचाव करने की हिदायत लोगों को दी है। अप्रैल माह के पहले पखवारे में ही गर्मी ने लोगों को अपना एहसास करा दिया था। दूसरा पखवारा शुरू होने के साथ ही तापमान की सुई लगातार आगे बढ़ती जा रही है। पिछले दिनों आए तेज आंधी पानी के बाद लोगों को मौसम के मिजाज में कुछ नरमी आने की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। वर्तमान समय में सुबह 10 बजे

गुरुवार को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज दवा काउंटर में लगी मरीजों व तीमारदारों की भीड़।

के बाद लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। गर्म हवा के थपेड़े भी लोगों को हलाकान कर रहे हैं। दोपहर के समय शहर की अति व्यस्त सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है। राहगीर सड़क पर आवागमन के दौरान छांव ढूंढते हुए नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि अप्रैल माह में इतनी जबरदस्त तपिश है तो आगामी मई और जून माह में हालत खराब होना तय है। शहर के अति व्यस्त मार्गों में गर्मी की वजह से सन्नाटा नजर आ रहा है। वर्तमान में 39 डिग्री से अधिक तापमान बढ़ने की वजह से लोग खासे परेशान नजर आ रहे हैं। दोपहर के समय आवागमन के दौरान लोग नीबू पानी और शीतल पेय से गला तर करते नजर आ रहे हैं। इधर, जिला अस्पताल में संचालित ट्रामा सेंटर के ईएमओ डॉ. विनीत सचान ने कहा कि जबरदस्त गर्मी के दौरान ज्यादातर काम दोपहर 12 बजे तक ही निपटाएं। इसके बाद तेज धूप में निकलने से बचाव करें। डॉक्टर ने कहा कि वर्तमान समय में पानी का सेवन जरूर करें। प्यास न लगी होने पर भी एक गिलास पानी पीना बहुत जरूरी है। गर्म हवाओं के झोंकों से बचने के लिए गमछे का इस्तेमाल करें। धूप में निकलें तो छाता लगाकर धूप से बचाव करें।

गर्मी से बढ़ रही डायरिया पीड़ित मरीजों की संख्या

बांदा। लगातार बढ़ रहा तापमान लोगों को बीमार कर रहा है। इन दिनों शहर के जिला अस्पताल और रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में डायरिया और बुखार से पीड़ित मरीजों की भीड़ पहुंच रही है। लोगों का कहना है कि गर्मी की वजह से डायरिया बीमारी लोगों को अपनी चपेट में ले रही है। पिछले चौबीस घंटे में जिला अस्पताल और रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में आधा सैकड़ा से अधिक डायरिया और बुखार से पीड़ित मरीजों को भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने लोगों को गर्मी से बचाव करने की बात कही है।


No comments:

Post a Comment