Pages

Wednesday, April 30, 2025

एक राष्ट्र एक चुनाव से भारत होगा विकसित : साध्वी

भाजयुमो के कार्यक्रम में युवाओं ने करतल ध्वनि से किया समर्थन

फतेहपुर, मो. शमशाद । राष्ट्र एक चुनाव के अंतर्गत युवा परिचर्चा कार्यक्रम का आयोजन भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा शहर के प्रेक्षागृह में किया गया। युवाओं से संवाद करने हेतु पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। वहीं विशिष्ट अतिथि जिला प्रवासी प्रदेश कार्य समिति सदस्य रुद्र मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा प्रमोद द्विवेदी ने भी युवाओं को संबोधित किया। परिचर्चा कार्यक्रम में जनपद के कोने-कोने से आए हुए युवाओं को वक्ताओं ने एक राष्ट्र एक चुनाव से संबंधित समस्त विषयों पर वृहद प्रकाश डालते हुए कहा कि सत्ता के लालची भेड़ियों द्वारा स्वपोषण हेतु चुनाव को अलग-अलग करना सुनिश्चित किया था। साध्वी निरंजन ज्योति ने बताया कि प्रत्येक पांच वर्षों में लगभग डेढ़ वर्ष आचार संहिता में ही निकल जाता है, जिससे जनपद, प्रदेश व देश का विकास और धीमी होती चली जाती है। कहा कि सरकारी मशीनरी के साथ-साथ सरकारी धन का भी दुरुपयोग औसतन प्रत्येक वर्ष चुनाव कराने में अनवरत खर्च होता रहता है, जिससे विकास की रफ्तार निम्न होती चली जा रही

कार्यक्रम को संबोधित करतीं पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति।

है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक चुनाव में चुनाववादी नेता जो की खरीद फरोख्त का काम करते हैं सक्रिय होकर फर्जी मतों की बोली लगाने का काम करते हैं, एक राष्ट्र एक चुनाव होने पर ऐसे दलालों की दुकान बंद हो जाएगी, निरपेक्ष चुनाव होने से भारत की दिशा एवं दशा भी बदलेगी एवं भारत सर्वाच्च श्रेणी में अग्रसर होगा। भारत समूचे विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता भी रखेगा। इसके अलावा जिलाध्यक्ष मधुराज विश्वकर्मा ने सभी युवाओं के अंदर ऊर्जा भरते हुए उत्साह पूर्वक करतल ध्वनि से एक राष्ट्र एक चुनाव का समर्थन करवाया। कहा कि अपने मोहल्ले गली में भी इसकी चर्चा परिचर्चा सकारात्मक पूर्वक करने की भी जिम्मेदारी हम सभी युवाओं की है। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक प्रसून तिवारी, जिला महामंत्री ऐश्वर्य सिंह चंदेल, जिला उपाध्यक्ष गौरव अग्रहरि, आशीष तिवारी, कोमल सिंह, वैभव द्विवेदी, जिला मंत्री उदय प्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष किशन शुक्ला, संदीप विश्वकर्मा, आशुतोष विश्वकर्मा, संजीव मोदनवाल, सत्यम अग्रवाल, आलोक सिंह, अभिषेक सैनी, नीलेश मिश्रा, घनश्याम राजपूत, लखन सिंह, आशीष तिवारी समेत तमाम युवा इनफ्लुएंसर मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment