पूर्व प्रधानाचार्य और शिक्षक ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 25, 2025

पूर्व प्रधानाचार्य और शिक्षक ने ग्रहण की कांग्रेस की सदस्यता

बांदा, के एस दुबे । राजधानी स्थित कांग्रेस कार्यालय में सरस्वती इंटर कॉलेज अतर्रा के पूर्व प्रधानाचार्य रमेशचंद्र द्विवेदी व पूर्व शिक्षक शिवशरण पांडेय ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न दुबे लालू भी मौजूद रहे। सदस्यता ग्रहण करने के बाद दोनो कांग्रेस सदस्यों ने कहा कि राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सांसद की ओर से जनहित मुद्दों पर किए जा रहे कार्य से प्रभावित होकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की

कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद रमेशचंद्र द्विवेदी व शिवशरण पांडेय, साथ में पूर्व जिलाध्यक्ष प्रद्युम्न।

है। ज्वाइनिंग प्रभारी नितिन शर्मा ने कांग्रेस तिरंगा पट्टिका पहनाकर व पार्टी की सदस्यता कार्ड देकर कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई। पूर्व प्रधानाचार्य रमेशचन्द्र द्विवेदी जी ने सेवाकाल के दौरान शिक्षकों के हितों के लिए समय-समय पर संघर्ष करते रहे हैं और अब सेवानिवृत्ति के बाद कांग्रेस पार्टी में सक्रिय रूप से कार्य करना चाहते हैं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages