Pages

Tuesday, April 29, 2025

सर्राफा कारोबारियों को दिया गया सुरक्षा का मंत्रः एसपी ने की गोष्ठी

सतर्कता को बताया रक्षा कवच

सर्राफा व्यापारियों के साथ सुरक्षा संवाद

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । बढ़ते आपराधिक जोखिमों के बीच मंगलवार को राघव प्रेक्षागार पुलिस कार्यालय में एक महत्वपूर्ण गोष्ठी की गई, जिसमें जिले के सभी प्रमुख सर्राफा व्यापारियों को सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश दिए गए। इस गोष्ठी की अध्यक्षता एसपी अरुण कुमार सिंह ने की, जबकि एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी व सीओ फहद अली विशेष रूप से मौजूद रहे। गोष्ठी में एसपी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज के समय में सतर्कता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। व्यापारियों को सुझाव दिया कि वे जेवरात और नकदी लेकर अकेले यात्रा न करें, खासकर बाइक से। यात्रा में चारपहिया वाहन का प्रयोग करें और कम से कम दो व्यक्ति साथ रहें। सुरक्षा उपायों की बात करते हुए उन्होंने दुकानों में सीसीटीवी

सर्राफा कारोबारियो के साथ गोष्ठी करते एसपी

कैमरे अनिवार्य रूप से लगवाने, दुकानों के बाहर उचित रोशनी की व्यवस्था करने और बाजार में पुरानी चौकी व्यवस्था को पुनः सक्रिय रखने का सुझाव दिया। एएसपी ने इसमे कर्मचारियों के पुलिस वेरिफिकेशन पर विशेष जोर देते हुए कहा कि किसी भी कर्मचारी को बिना सत्यापन के नियुक्त न करें। इससे संभावित खतरे से समय रहते बचा जा सकता है। अग्नि सुरक्षा के पहलू पर भी ध्यान खींचते हुए अधिकारियों ने वायरिंग की समय-समय पर जांच कराने और खराब वायरिंग को तत्काल बदलवाने की सलाह दी, जिससे शॉर्ट सर्किट जैसी घटनाओं से बचा जा सके। इस दौरान पीआरओ प्रवीण सिंह सहित जिले के कई सर्राफा व्यापारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment