Pages

Wednesday, April 2, 2025

निर्माण कार्य में गुणवत्ता से न किया जाए समझौता : डीएम

जिलाधिकारी ने इंटर कॉलेजों और राजकीय हाईस्कूल का किया निरीक्षण

बांदा, के एस दुबे । डीएम जे. रीभा ने बुधवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय माडल इंटर कॉलेज पचनेही, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तिंदवारी और राजकीय हाईस्कूल अमलीकौर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट अलंकार योजनान्तर्गत बन रहे मल्टीपरपज हाल, शौचालय तथा समग्र शिक्षा योजनान्तर्गत बन रहे कम्प्यूटर लैब एवं इण्टरकालेज अमलीकौर के भवन को देखा। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा निर्माण में प्रयुक्त की जा रही सामग्री का परीक्षण करते हुये निर्माण की गुणवत्ता मानक के अनुसार रखने तथा निर्धारित समयान्तर्गत कार्य पूर्ण

निर्माण कार्य का निरीक्षण करतीं डीएम जे. रीभा।

कराने के निर्देश दिये गये। विद्यालयों में साफ-सफाई रखने, अधिक से अधिक नामांकन करने, निर्धारित समय से पठन-पाठन करने तथा शैक्षणिक गुणवत्ता बनाये रखने के निर्देश प्रदान किये गये। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक दिनेश कुमार, सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के अवर अभियन्ता उपस्थित रहे। 


No comments:

Post a Comment