Pages

Wednesday, April 23, 2025

अग्निकांड पीड़ित परिवार की रोटी बैंक सोसाइटी ने की मदद

बांदा, के एस दुबे । डिग्गी चौराहा निवासी इस्तिखार के घर पर कुछ दिनों पहले शार्ट सर्किट से आग लग जाने से गृहस्थी का सारा सामान जल गया था। रोटी बैंक टीम ने सूचना मिलने पर मौके पर जाकर निरीक्षण किया। इसके बाद संगठन से जुड़े हुए गरीबों के मददगार चंद्रमौलि भारद्वाज सहसंरक्षक रोटी बैंक और अरूणेश सिंह संचालक शिवकृष्ण मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल को घटना बताई गई। इस पर उन्होंने तत्काल आर्थिक मदद और राशन समेत

अग्निकांड पीड़ित को राशन और कपड़े देने आए सोसाइटी सदस्य।

कपड़े देकर मदद की। समय-समय पर आवयश्कता पड़ने पर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया गया। इस दौरान रोटी बैंक संगठन के पदाधिकारी अध्यक्ष रिज़वान अली, उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम, सचिव मोहम्मद इदरीश, संगठन मंत्री सुनील सक्सेना, कोषाध्यक्ष इरफ़ान खान, मोहम्मद शमीम,अजय भाई आदि उपस्थित रहे। डाo मोo मसजूद(नेत्र सर्जन) बच्चे एवं मिथुन


No comments:

Post a Comment