जयरामनगर चौराहे पर संचालित हो रहे अवैध ई-रिक्शा व आटो - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, April 25, 2025

जयरामनगर चौराहे पर संचालित हो रहे अवैध ई-रिक्शा व आटो

जिला उद्योग व्यापार मंडल ने डीएम व एसपी से कार्रवाई की उठाई मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के जयरामनगर चौराहे पर प्राइवेट बस स्टैण्ड स्थानान्तरित होने के बाद अवैध ई-रिक्शा व आटो के संचालन से बस मालिकों को हो रही क्षति की समस्या को लेकर जिला उद्योग व्यापार मंडल व प्राइवेट बस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। जिला उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रवि प्रकाश दुबे की अगुवई में पदाधिकारी कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां डीएम को दिए गए ज्ञापन में बताया कि जयरामनगर स्थित प्राइवेट बस स्टाप को पूर्व में शासनादेश के तहत स्थान परिवर्तन करा दिया गया था, परन्तु टैम्पो, विक्रम, ई-रिक्शा आदि आज भी जयरामनगर चौराहे के समीप रोड पर खड़े होकर अवैध रूप से संचालित हैं। जिनके पास किसी भी प्रकार के वैध पेपर नहीं हैं। प्राइवेट बसों का संचालित स्थान परिवर्तन के कारण यात्री बसों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। जयरामनगर चौराहे के समीप ई-रिक्शा संचालको व चालकां द्वारा

डीएम को ज्ञापन देने जाते व्यापार मंडल के पदाधिकारी।

यात्रियों को गुमराह किया जा रहा है कि आगे बस नहीं है। जिसके कारण यात्री ई-रिक्शा में बैठने में मजबूर हो रहे हैं जिससे बसों को प्रतिदिन घाटा लग रहा है। डीजल व कर आदि देने पर मोटर स्वामियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में यह भी बताया कि छोटे वाहन स्वामी लोकल पर अमादा हो जाते हैं। मांग किया कि ई-रिक्शा व आटो विक्रम को जयरामनगर चौराहे से संचालन बंद कराया जाए वरना बस एसोसिएशन अपने सभी बसों के परमिट को एआरटीओ को प्रेषित कर देंगे। प्रकरण का जिलाधिकारी ने संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर बस एसोसिएशन से नगर महामंत्री मुन्ना सिंह गौर, रजोल शुक्ला, जिला संगठन मंत्री राज कुमार मिश्रा, दिनेश प्रसाद, संतोष मिश्र, रोहित वर्मा, राम प्रकाश निषाद, मनोज तिवारी, रामवीर सिंह, महेंद्र सिंह उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages