Pages

Monday, April 28, 2025

कार पलटने से दंपति समेत छह जख्मी, डीएम ने जाना हाल

घायलों को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में कराया गया भर्ती

मेडिकल कॉलेज पहुंच डीएम-एसपी ने लिया घायलों का हालचाल

बांदा, के एस दुबे । शनिवार की देर शाम सड़क पर अचानक मवेशी आ जाने से कार सड़क किनारे पलट गई। हादसे में दंपति और दो बेटियों समेत छह लोग जख्मी हो गए। रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में उनका उपचार किया गया। सूचना पाकर डीएम जे. रीभा और एसपी पलाश बंसल मेडिकल कॉलेज पहुंचे। वहां घायलों का हाल जाना और बेहतर उपचार के निर्देश दिए। नगर कोतवाली क्षेत्र के रेउना गांव के पास शनिवार देर शाम सड़क पर मवेशी आ जाने से अनियंत्रित होकर कार पलट गई। इसमें सवार गिरवां थाना क्षेत्र के मसुरी गांव निवासी प्रेमशंकर उपाध्याय (40), उनके

मेडिकल कॉलेज में घायलों का हाल जानतीं डीएम जे. रीभा।

भाई श्यामबाबू (45), पत्नी सुमन (35), दो बेटियां गौरी (12) और पूजा (9) के अलावा राजनेत्र पांडेय (28) घायल हो गए। ग्रामीणों ने सभी घायलों को कार से बाहर निकाला। घायलों को रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। कार चालक श्यामबाबू ने बताया कि वह मसुरी गांव से बांदा आ रहे थे, तभी रेउना गांव के पास अचानक तीन भैसें सड़क पर आ गईं। बचाने के प्रयास में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। जिलाधिकारी ने सभी घायलों को बेहतर तरीके से उपचार किए जाने के निर्देश मेडिकल कॉलेज प्रशासन को दिए।


No comments:

Post a Comment